Gujarat Lockdown Updates - This week

24 घण्टे में फैसला वापसी : गुजरात


Lockdown अपडेट गुजरात के चार महानगरों में नहीं खुलेंगी दुकानें, एक दिन में ही सरकार ने फैसला बदला


 


बाजारों में अचानक उमड़ी लोगों की भीड़ देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित हैगुजरात के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार ने रविवार को बताया कि राज्य के चार महानगर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं हैचारों महानगरों के मनपा आयुक्त और जिला क्लेक्टर के साथ संयुक्त बैठक कर आगामी तीन मई तक दुकानें व व्यवसायों को बंद करने का फैसला किया गया है। पहले की तरह केवल दवा, दूध, सब्जी सहित जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही चालू रहेंगी। अश्विनी कुमार ने कहा कि व्यापारियों ने भी सरकार के इन निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने भी तीन मई तक अपना व्यवसाय नहीं शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्त विजय नेहरा ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद में दवा, दूध और सब्जी व आश्वयक सेवाओं से संबंधित दुकानें ही खुली रहेंगी। अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान तीन मई तक लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही खुलेंगे। विजय नेहरा ने बताया कि व्यापारी एसोसिएशन ने उनके सामने तीन मई तक दुकानें नहीं खोलने का प्रस्ताव रखा। व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद दुकानें तीन मई तक बंद करने का फैसला किया गया है। विजय नेहरा ने बताया कि अहमदाबाद में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए व्यापारियों का जनता के हित में यह सराहनीय फैसला हैउन्होंने कहा कि नरोदा क्षेत्र में एक निजी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माणधीन अस्पताल शुरू नहीं होने से इसे कोविड-19 अस्पताल के तौर पर उपयोग किया जाएगा। यहां 200 बेड की कोविड-19 अस्पताल तैयार किया गया है। राज्य सरकार के पास से मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की गई है