कोरोना के संक्रमण से इंदौर में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को यहां चौथी मौत हो गई, वहीं आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार तड़के 41 साल के मोहम्मद साजिद नेे दम तोड़ दिया। 26 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमण से अब तक जान गंवा चुके 4 लोगों में से दो उज्जैन जिले के हैं। तीन दिन पहले उज्जैन के संतोष वर्मा की मौत हुई थी, उनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। छह दिन पहले यहीं की 65 साल की राबिया बी की भी कोरोना से मौत हुई थी।
कोरोना के संक्रमण से इंदौर में हालात