भोपाल में मंगलवार से मेडिकल इमरजेंसी न हो तो घर से बाहर न निकलें। पुलिस आपके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार भी कर सकती है। एडीजी भोपाल रेंज उपेंद्र जैन ने बताया कि ऐसे लोगों को खासकर आरोपी बनाया जाएगा, जो बार-बार या अपना मोहल्ला छोड़कर दूसरे किसी मोहल्ले में किराना या सब्जी लेने पहुंचेंगे। तकरीबन सभी मोहल्लों में प्रशासन की ओर से सब्जी भेजी जा रही हैं और उन इलाकों में किराना दुकानें भी हैं। ज्यादातर लोग कुछ दिनों के हिसाब से किराना-सब्जी खरीद लेते हैं, इसलिए इस बहाने से घूमने वालों पर अब सख्ती की जाएगी। मुनासिब होगा कि मेडिकल इमरजेंसी में ही घर से बाहर निकलें।
सुखद खबर : शिवपुरी में संक्रमित एमबीबीएस छात्र वैभव स्वस्थ हुआ
शिवपुरी जिले के कोराना संक्रमित मरीज एमबीबीएस का छात्र वैभव गोयल अब ठीक हो गया है। उनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को नेगेटिव आई है। शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश का यह पहला मामला है, जिसमें मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हुआ है।
.
क्वारेंटाइन सेंटर से भागे 20 से ज्यादा लोग, दो घंटे बाद जंगल से पकड़ा
सिवनी। महाराष्ट्र से लगे खवासा बॉर्डर पर क्वारेंटाइन सेंटर लाए गए 20 से ज्यादा लोग भाग गए। सोमवार दोपहर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। कुरई पुलिस व शासकीय अमले ने सेंटर से लगे जंगल में उनकी तलाश शुरु की। दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें पकड़कर वापस सेंटर लाया गया। सोमवार से जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन तक क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की प्रक्रिया शुरु की गई है। इसके लिए सिवनी, लखनादौन व खवासा के जनचेतना केंद्र को कोरोनटाइन सेंटर बनाया गया है। नागपुर की ओर से पैदल आ रहे इन मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर लाया गया था। लेकिन वे मौका देखकर सेंटर से भाग गए।